आरयू ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा से जुड़ी बड़ी सूचना सामने आ रही है। इस पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव एग्जाम के पेपर लीक लीक होने का दावा करते हुए इसके पीछे भाजपा की साजिश का आरोप लगाया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया। यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साजिश ही लगती है, क्योंकि ये सरकार बेरोजगारों नौकरी ही नहीं देना चाहती है। वहीं वीडियो में अभ्यर्थी भी पेपर लीक होने का आरोप लगा रहें हैं।
बता दें कि यूपी के सभी जिलों में रविवार को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान गाजीपुर में कुछ परिक्षार्थियों ने सुबह की पहली पाली में परीक्षा से पहले पेपर का सील टूटा होने की बात कहकर जमकर हंगामा किया।
कुछ परीक्षार्थी केंद्र के बाहर हंगामा करते परीक्षा की सूचिता को लेकर करने सड़क पर बैठने का प्रयास करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने उन्हें रोक दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम आशुतोष कुमार ने समझाकर शांत कराया और परीक्षा शुरू कराई। युवकों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में शिवपाल का योगी को सीधा जवाब, अखिलेश के चाचा थे, हैं और रहेंगे
दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा रविवार के दिन समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। यूपीपीएससी आरओ, एआरओ के 411 पदों के लिए करीब 10,69,725 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस हिसाब से एक पद के लिए 2,600 से अधिक अभ्यर्थी रहे। वैसे सिर्फ 64 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया।
उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया। यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साज़िश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोज़गारों नौकरी ही नहीं देना चाहती है। pic.twitter.com/9anU1UsYZm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2024