अखिलेश से मिले शत्रुघ्‍न, एयर स्‍ट्राइक पर कहा, उल्‍लास की वजह है पर सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं

सेलिब्रेशन

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अकसर अपनी ही पार्टी पर हमला बोलने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे, जहां पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से उन्‍होंने मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने वायुसेना द्वारा पीओके में घुसकर की गयी कार्रवाई पर कहा कि अभी सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं है। इस दौरान वह अखिलेश से मुलाकात के विषय में कुछ नहीं बोले।

यह भी पढ़ें- विदेश सचिव ने कहा भारत की एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में मारे गए जैश के आतंकी

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि इस समय सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देख रहे हैं, वे देश के मुखिया हैं। जब तक वायुसेना की सर्जिकल स्ट्राइक लॉजिकल नतीजे तक नहीं पहुंच जाती तब तक सतर्क रहना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि यह उल्लास की वजह है, लेकिन सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं है। इस वक्त हम सभी प्रधानमंत्री के साथ हैं। वहीं अपने ट्वीट का जिक्र करते हुए शत्रुघ्‍न ने कहा कि इस बारे में हमने ट्वीट भी किया है। ऐसा एक्शन होना चाहिए कि कोई दोबारा पुलवामा जैसी हिमाकत न करे।

यह भी पढ़ें- लोकनायक की जयंती पर सपा मुख्‍यालय पहुंचें भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न व पूर्व मंत्री यशवंत सिन्‍हा ने मोदी सरकार को लेकर कहीं ये बड़ी बातें

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा की अखिलेश यादव की इस मुलाकात को जानकार काफी अहम मान रहे हैं। दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इतना ही नहीं वह अकसर ही पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं व कार्य प्रणालियों पर भी सवाल उठाते हुए पाए जाते हैं, जबकि समय-समय पर वो अखिलेश यादव की तारीफ करने से भी नहीं चूकते हैं। ऐसी प‍रस्थिति में राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर जारी है कि शत्रुघ्न सिन्हा आगामी लोकसभा चुनाव सपा के टिकट से लड़ सकते हैं। यह मुलाकात इसी सिलसिले में हो रही है। हालांकि, अभी मुलाकात के विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- #Airstrike: वायु सेना की कार्रवाई पर राहुल ने IAF के पायलटों को किया सैल्‍यूट