आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में रविवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में नौ लोगों की मौत के बाद राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दल लगातार लखीमपुर खीरी पहुंचने कोशिश में लगा रहा। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को सीतापुर में तो अखिलेश यादव, शिवपाल यादव व रामगोपाल यादव को लखनऊ में हिरासत में लिया, जबकि कई नेताओं को घर में नजरबंद किया गया। वहीं शाम को कुछ नेताओं को रिहा किया गया।
जानकारी के अनुसार लखनऊ में लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में धरना दे रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है। उनके साथ पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को ईको गार्डन में हिरासत में रखा गया था।
इनके साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को भी पुलिस ने हिरासत से रिहा कर दिया है। उनको पुलिस ने लखनऊ पुलिस लाइन में हिरासत में रखा गया था। प्रशासन से बातचीत के बाद अखिलेश यादव व राम गोपाल के साथ ही शिवपाल सिंह यादव भी अपने-अपने आवास के लिए रवाना हो गए। शिवपाल सिंह यादव ने इस दौरान पुलिस लाइन में सीएम को संबोधित ज्ञापन भी दिया।
यह भी पढ़ें- कार से रौंदकर लखीमपुर खीरी में किसानों की जान लेने पर भड़का विपक्ष, राहुल, अखिलेश व प्रियंका ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव के साथ ही पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को पुलिस ने विक्रमादित्य मार्ग से हिरासत में लिया । हिरासत में लेने के बाद पुलिस इनको लेकर गौतम पल्ली थाना में लेकर आई। इसके बाद इनको इको गार्डन भेजा गया ।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि जो समाजवादी जहां हैं, वहीं पर धरने पर बैठ जाएं। अखिलेश ने कहा कि गाड़ी थाने के सामने जली है, तो पुलिस ने ही आग लगाई होगी, ताकि आंदोलन को कमजोर किया जा सके। इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधयक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रोफेसर रामगोपाल यादव लखनऊ में अखिलेश यादव के आवास के बाहर धरने पर बैठे थे।
अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि हाउस अरेस्ट में घर में बैठने से अच्छा है सड़क पर बैठूं। अखिलेश का आरोप है कि हम शांति से धरना दे रहे है, पुलिस अपनी जीप में आग लगा रही है। वहां पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर लेटकर प्रदर्शन भी कर रहे थे। यह सभी अखिलेश यादव को हिरासत में लेने का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान गौतम पल्ली थाना के पुलिस वाहन को भी कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया।