अखिलेश-आजम ने छोड़ी लोक सभा की सदस्यता, ओम बिरला को सौंपा इस्तीफा

लोकसभा से इस्‍तीफा
ओम बिरला को त्‍यागपत्र सौंपते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ही नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और अपनी-अपनी सीटों पर विधायक चुने गए थे। अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा।

मिली जानकारी के अनुसार सपा सुप्रीमो ने दिल्ली पहुंच कर आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय में मुलाकात की। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र दिया। इस बीच, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अखिलेश यादव अब यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालेंगे।

वहीं आजम खान ने भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आजम खान मौजूदा समय में जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल से रहते हुए ही चुनाव लड़ा और भाजपा की लहर के विपरीत भारी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- आजम खान को लखनऊ हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जल निगम भर्ती घोटाला में मिली जमानत

अखिलेश के इस फैसले को लेकर कहा जा रहा है की, लोकसभा से इस्तीफा देने से साफ है कि अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं। यूपी में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं। अखिलेश अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि अब उनका फोकस सिर्फ और सिर्फ यूपी पर रहेगा।

यह भी पढ़ें- रामपुर में अखिलेश का भाजपा पर हमला, भैंस चोरी केस में जेल में आजम खान और किसानों पर जीप चढ़ाने वाला मंत्री का बेटा घूमेगा खुलेआम