ओडिशा ट्रेन हादसे पर अखिलेश का भाजपा सरकार पर हमला, झूठी सरकार की झूठी तकनीकी ने ली लोगों की जान

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर हमला बोला है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि ये कवच नहीं, भाजपाई कपट है।

अखिलेश यादव ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि ‘झूठी सरकार की झूठी तकनीकी ने कितने लोगों की जान ले ली है। इसके लिए मंत्री से लेकर कंपनी तक सब जिम्मेदार है। इस महाघोटाले और भ्रष्टाचार की एक आपराधिक मामले की तरह जांच करके दंडात्मक कार्रवाई हो, ये कवच नहीं भाजपाई कपट है।’

यह भी पढ़ें- तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंची, करीब हजार यात्री घायल

बता दें कि ओडिशा जिले के बालासोर में बीती शाम भीषण रेल हादसा हुआ। जहां तीन ट्रेन आपस में टकरा गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में मृतकों की संख्या तीन सौ के करीब तक पहुंच गई है। वहीं एक हजार से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक एक्सीडेंट के बाद मोदी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहें हैं।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 50 की मौत, 179 से अधिक घायल