आलिया भट्ट से 77 लाख ठगी के केस में पूर्व PA गिरफ्तार, फर्जी बिल पर कराती थीं साइन

आलिया भट्ट

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वेदिका के ऊपर आरोप है कि उन्होंने आलिया की प्रोडक्शन कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और आलिया के खातों से कुल 76,90,892 रुपये की धोखाधड़ी की है।

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने इस मामले को लेकर शिकायत 23 जनवरी 2025 को जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। सोनी राजदान आलिया की प्रोडक्शन हाउस की निदेशक भी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, धोखाधड़ी का यह मामला मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच का है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(4) (आपराधिक विश्वासघात) और धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस जांच में पता चला है कि वेदिका प्रकाश शेट्टी गुमराह करने के लिए फर्जी बिल बनाकर आलिया से उनके साइन करवाती थी। इसके लिए वह कहती थी कि खर्च आलिया के ट्रेवल, मीटिंग्स और अन्य कार्यक्रमों से जुड़ा है। इन बिल को इस तरह से डिजाइन किया जाता था कि वे देखने में बिल्कुल असली जैसे दिखें।

यह भी पढ़ें- साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की बढ़ी मुश्किल, दर्ज हुई शिकायत

एक बार जब इन बिलों पर आलिया के साइन हो जाते थे उसके बाद शेट्टी बिल के पूरे पैसों को एक करीबी दोस्त को ट्रांसफर कर देती थी जो बाद में शेट्टी को पैसे वापस कर देता था। शिकायत के बाद से लगातार शेट्टी अपनी लोकेशन बदल रही थी, पुलिस ने उसे बेंगलुरु से हिरासत में लेकर पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लाया है।

यह भी पढ़ें- चेक बाउंस केस में राजपाल यादव को हाई कोर्ट से राहत, मेलबर्न जाने की मिली इजाजत