आरयू इंटरनेशनल डेस्क। कोरोना काल में दवा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर कोविड-19 के वैक्सीन पर एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। फाइजर ने बुधवार को कहा की कोविड वैक्सीन अंतिम टेस्ट में 95% असरदार पाया गया है। यही नहीं इसे पूरी तरह से सुरक्षित भी बताया गया है। कंपनी ने थर्ड फेज की स्टडी के बारे में दावा किया है कि यह सभी प्राथमिक प्रभावकारी मानदंडों पर कारगर साबित हुआ है।
इस स्टडी के मुताबिक जिन लोगों को इस वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी, उनपर 28 दिन बाद 95 फीसदी प्रभाव दिखा। दवा कंपनी फाइजर ने अपनी वैक्सीन पर चल रहे शोध के तीसरे फेज के बाद कहा है कि ‘हमारी कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट ने सभी प्राथमिक प्रभावकारी मानदंडों को प्राप्त किया है। इस स्टडी में कोविड-19 के 170 कंफर्म केस को शामिल किया गया, वैक्सीन कैंडिडेट बीएनटी162b2 के साथ पहली डोज के 28 दिन बाद उसका प्रभाव प्रदर्शित हुआ।’
यह भी पढ़ें- अस्थायी रूप से रोका गया रूस में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, टीके की ज्यादा मांग व डोज की कमी बताई गई वजह
बुधवार को कंपनी के इस दावे के साथ ही उसका अमेरिका के दवा रेगुलेटरी के पास वैक्सीन बनाने के लिए आवेदन देने का रास्ता साफ हो गया है। फाइजर और उसकी पार्टनर बायोटेक एसई ने कहा है कि उसकी वैक्सीन ने सभी उम्र के लोगों का बचाव किया है। इसमें करीब 44,000 लोग ट्रायल में शामिल हुए और किसी में कोई ऐसी महत्वपूर्ण समस्या नहीं पाई गई है।