आरयू वेब टीम। अंडमान-निकोबार व जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलोॉजी ने बताया कि भूकंप के झटके ईस्ट पोर्टब्लेयर से 250 किलोमीटर दूर महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 दर्ज की गई है। हालांकि भूकंप के झटकों से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
वहीं इससे पहले आज सुबह जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप कश्मीर के कटरा में महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके पूर्वी कटरा से तकरीबन 88 किलोमीटर दूर महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह 4.55 बजे यह झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- गुजरात व असम में लगें भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकलें लोग
मालूम हो कि बीते चार जुलाई की सुबह कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 थी। जम्मू कश्मीर में बीते तीन दिनों में चार बार भूकंप आने से लोगों में दहशत है। इससे पहले 14 से 16 जून के बीच तीन बार जम्मू-कश्मीर की धरती भूकंप के कारण हिली थी।
जबकि 16 जून को आए भूकंप का केंद्र भी कटरा से 85 किलोमीटर पूर्व में था और तीव्रता 3.9 मापी गई थी। 16 जून को ही सुबह सात बजे भी मध्यम तीव्रता का भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई। अधिकारियों ने कहा था कि सुबह भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान क्षेत्र में था और इसकी गहराई पृथ्वी की सतह के भीतर 100 किलोमीटर थी।