आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस संकट के बीच पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को कुदरती आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश, आसमानी बिजली और भूकंप की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। रविवार को एक बार फिर अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर में रविवार को सुबह करीब 8:56 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। इसकी वजह से किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि शुक्रवार को दोपहर में जहां हरियाणा के रोहतक और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे तो शाम को लद्दाख में 4.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। रात 8.15 बजे महसूस किए गए झटकों का केंद्र लद्दाख ही रहा था। इसका केंद्र जमीन के अंदर 25 किमी गहराई में था।
यह भी पढ़ें- हरियाणा व अंडमान-निकोबार में लगे भूकंप के झटके, पांच दिन में 15वीं बार हिली धरती
इससे पहले कश्मीर के अलावा पूर्वी भारत के कई राज्यों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मिजोरम में तो लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बुधवार को रात 1 बजकर 14 मिनट पर चमफाई जिले में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी।
दिल्ली में पिछले दो महीनों में 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 12 अप्रैल को इन झटकों की शुरुआत हुई थी। तब से अब तक 14 बार भूकंप की वजह से कंपन महसूस किया गया है।