आरयू वेब टीम। नए साल के मौके पर शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंदोलनरत किसानों व रक्षा में बलिदान दे चुके लोगों को याद करते हुए बधाई दी। साथ ही राहुल ने कहा, “मैं अपने हक के लिए लड़ रहे किसानों और मजदूरों के साथ दिल से हूं।”
राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से नए साल की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, “जैसा कि नया साल शुरू हो गया है, हम उन लोगों को याद करते हैं, जिन्हें हमने खो दिया और उन लोगों का शुक्रिया करते हैं, जो हमारी रक्षा कर रहे हैं और जिन्होंने हमारे लिए बलिदान दे दिया।”
यह भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन ही झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा
साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे अन्नदाताओं का समर्थन करते हुए कहा, “मैं दिल से उन किसानों और मजदूरों के साथ हूं, जो सम्मान और गरिमा के साथ अन्यायपूर्ण ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।”
मालूम हो कि पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस दौरान सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, जो बेनतीजा निकली है। किसान कानून रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई मौकों पर आश्वासन दे चुके हैं।