आरयू वेब टीम। देश में कोरोना की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। भारत ब्राजील को पीछे छोड़ इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और बीजेपी नेता अनिल बलूनी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए।
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ट्वीट करके कहा, ‘आप को अवगत करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे किसी भी प्रकार का सिमटम नहीं है, निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आये सभी लोग, कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें, हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगे।’
वहीं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बाद बीजेपी नेता अनिल बलूनी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। भाजपा नेता अनिल बलूनी ने कहा, ‘मित्रों, आज मेरी कोविड रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, मैंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है, कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है, आप सभी भी अपना ध्यान रखें।’
यह भी पढ़ें- अब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा व पत्नी को हुआ कोरोना
वहीं कोरोना के कारण दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर कुछ स्टेशनों के प्रवेश द्वार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इन स्टेशनों में साकेत, कुतुब मीनार, कश्मीरी गेट, सीलमपुर शामिल हैं। इन मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वार इसलिए बंद किए गए हैं, ताकि भीड़ को कम कर सामाजिक दूरी के नियम का पालन हो सके।
हालांकि इन स्टेशनों के निकास द्वार खुले हैं और लोग यहां से बाहर निकल सकते हैं। बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो अक्सर ही कुछ ऐसे मेट्रो स्टेशन बंद कर देता है जहां यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा होती है। कुछ समय के लिए इन मेट्रो के प्रवेश द्वार बंद रहते हैं फिर खोल दिए जाते हैं। इस दौरान निकास द्वार खुले रहते हैं।