जन्मदिन पर मुलायम सिंह की नौजवानों से अपील, ‘परिवर्तन रैली’ को बनाएं कामयाब

मुलायम सिंह की तबियत
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्‍मदिन सोमवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर केक काटकर मनाया। इस दौरान मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि ‘परिवर्तन की रैली’ को कामयाब बनाएं। साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन रैली में सभी लोग साथ हैं।

मुलायम सिंह ने जन्मदिन पर आए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा जन्मदिन मनाया जा रहा है, लेकिन हमें सच्ची खुशी तब होगी जब हर गरीब का जन्मदिन ऐसे ही मनाया जाएगा। मैं कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता के जन्मदिन में भी आऊंगा। उन्होंने कहा कि इतना सम्मान देने के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा ऐलान, प्रसपा से करेंगे गठबंधन, चाचा शिवपाल को देंगे पूरा सम्मान

जन्मदिन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहें। अखिलेश यादव और रामगोपाल ने शाल ओढ़ाकर मुलायम सिंह यादव को सम्मानित करके जन्मदिन पर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर 83 किलो के लड्डू बांटे गये और केक काटा गया।

यह भी पढ़ें- आजम के समर्थन में उतरे मुलायम, कार्रवाई को बताया साजिश, कहा जुल्‍म के खिलाफ पूरे देश में होगा आंदोलन खुद करूंगा अगुवाई

वहीं मुलायम को जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए आप सांसद संजय सिंह, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद और प्रवक्ता अनिल दुबे व कांशीराम बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री बाई फुले भी मंच पर पहुंची।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह से मुलाकात कर स्‍वतंत्र देव ने जाना हाल