आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अकसर मनमानी व भ्रष्टाचार के मामलों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण की मंगलवार को जानलेवा लापरवाही सामने आयी है। कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों द्वारा आए दिन खराब रहने वाली लिफ्ट की लगातार शिकायतें करने के बाद भी अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इंजीनियरों की इस लापरवाही के चलते मंगलवार को अपार्टमेंट के सी ब्लॉक की 11 वीं मंजिल पर रहे रहे आवंटी कि समय से उपचार नहीं मिलने कि वजहें से मौत हो गयी।
आवंटी की मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं अब तक अपने इंजीनियरों कि कारस्तानियों पर पर्दा डालने वाले एलडीए के वरिष्ठ अधिकारी इस जानलेवा लापरवाही के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहें हैं।
यह है मामला-
कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव विवेक शर्मा ने बताया कि अपार्टमेंट के सी टॉवर की 11 वीं मंजिल पर रहने वाले 65 वर्षीय एस अंसारी कि बीती सोमवार शाम तबियत बिगड़ गयी थी। हॉर्ट संबंधी समस्या होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने लगे तो पता चला कि लिफ्ट ही खराब है। जिसके बाद उन लोगों ने एलडीए के अधिशासी अभियंता केके बंसला व लिफ्ट मेंटिनेंस का काम देखने वाली ओटिस कंपनी के अधिकारी से बात की, लेकिन कहीं से भी उन लोगों को राहत नहीं मिली।
यह भी पढ़ें- कंट्रैक्टर ने LDA इंजीनियर पर लगाया रिश्वत नहीं मिलने पर पीएमएवाई का पेमेंट रोकने का आरोप
इस बीच देर शाम एस अंसारी की हालत में सुधार होने पर परिजनों ने कुछ राहत की सांस ली। वहीं आज सुबह उनकी तबियत एक बार फिर बिगड़ गयी, लेकिन अधिकारियों से तमाम मिन्नतें करने के बावजूद अपार्टमेंट की लिफ्ट सुबह भी खराब ही मिली।
इस दौरान संपर्क करने पर एलडीए के इंजीनियर व मेंटिनेंस कंपनी के अधिकारी लिफ्ट सही कराने की बात ही करते रहें, जबकि एंबुलेंस अपार्टमेंट के नीचे आकर खड़ी थी। काफी इंतजार के बाद भी लिफ्ट सहीं नहीं हुई तो बीमार आवंटी को किसी तरह से 11वीं मंजिल से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद एस अंसारी को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- LDA VC का पदभार संभालने के बाद बोले शिवाकांत द्विवेदी, “शहर का सुनियोजित विकास प्राथमिकता, आवंटी, भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों को लेकर भी कहीं ये बातें”
जिसके बाद शव लेकर वापस अपार्टमेंट पहुंचे एस अंसारी के परिजनों ने एक बार फिर लिफ्ट सही होने का इंताजार किया, लेकिन एलडीए की कारस्तानी के चलते मायूसी हाथ लगने रोते-कलपते परिजनों ने शव को सीढ़ियों के ही रास्ते से 11 वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट तक पहुंचाया।
मेरे पास अवैध निर्माण हटाने का भी है काम
आवंटी की मौत पर वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव विवेक शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि अपार्टमेंट में कई महीनों से लिफ्ट से लेकर दर्जनों समस्याएं व्याप्त हैं। इसकी शिकायत एलडीए के आला अधिकारियों से लेकर अपार्टमेंट का काम देख रहें एलडीए के इंजीनियरों से दर्जनों बार लिखित व मौखिक रूप से की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। संबंधित अधिशासी अभियंता केके बंसला करीब महीने भर पहले अपार्टमेंट आएं थे। शिकायत करने के बाद न तो आवंटियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा और न ही अधिशासी अभियंता यहां दोबारा आना ही जरूरी समझ रहें। बुलाने पर एक्सईएन का तर्क रहता है कि उन्हें सिर्फ अपार्टमेंट का काम ही नहीं देखना, अवैध निर्माण भी हटाना है।
आवंटी कराएंगें मुकदमा दर्ज
विवेक शर्मा के अनुसार आज जो हादस एस अंसारी के साथ हुआ कल किसी और के साथ न हो इसके लिए वह लोग एलडीए के मनमानी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कराएंगें।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध होटल में आग से मासूम समेत सात की जिंदा जलकर गयी थी जान, 20 महीने बाद भी LDA दोषियों पर मेहरबान
दो कंपनियों को एलडीए ने माना जिम्मेदार, कोतवाली में दी तहरीर
वहीं इस बारे में अधिशासी अभियंता केके बंसला का कहना है कि लिफ्ट को कल रात बनवा दिया गया था। जिसके बाद आज सुबह एक बार फिर लिफ्ट खराब हो गयी थी। घटना के पीछे लिफ्ट मेंटिनेंस करने वाली ओटिस इलिवेटर कंपनी इंडिया लिमिटेड व निर्माण एजेंसी मेसर्स एशिया कांस्ट्रक्शन के लापरवाही की बात सामने आयी है। दोनों ही कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए गुडंबा कोतवाली में एलडीए की ओर से तहरीर दी गयी है। साथ ही अपार्टमेंट की समस्याओं के देखने के लिए उनके एई व जेई आए दिन अपार्टमेंट का निरीक्षण करते रहते हैं।