आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश में कहर बरपा रहे कोराना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में रोजाना हजारों केस सामने आ रहे हैं। जिसे लेकर मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में भाजपा सरकार लगी है। सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है।
सपा मुखिया ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, गोरखपुर के अस्पतालों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। स्ट्रेचर के अभाव में एक भाई अपने कोरोना पीड़ित भाई को कंधों पर ले जाने पर मजबूर है। अपनी सफलता का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगी भाजपा सरकार अपनी अकर्मण्यता व नाकामी के कारण जनता का सहारा बनने की जगह बोझ बन गयी है। अपने इस ट्विट के साथ अखिलेश हैशटैग #नहींचाहिएभाजपा भी किया है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का भाजपा सरकार पर हमला, दम तोड़ रही जिंदगियां और प्रदेश भर में स्वास्थ्य सिस्टम ध्वस्त
वहीं एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना ने जिस तरह उत्तर प्रदेश के गांवों को प्रभावित किया है वो अति चिंतनीय है।’ गांवों और कस्बों में दवाई, ऑक्सीजन व उपचार के अभाव से लोगों का जीवन संकट में है और भाजपा सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है। भाजपा सरकार के झूठ से मृत्यु का सच नहीं छिपाया जा सकता।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोविड अस्पतालों का निरीक्षण कर बोले राजनाथ सिंह, मोदी सरकार के प्रयासों से ही दुनियाभर के देश मद्द के लिए आ रहे, योगी सरकार को भी सराहा
कोरोना के बढ़ते संक्रंमण के कारण जिले में बेड की कमी हो गई है। जिला प्रशासन बेड की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है, लेकिन ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था हर जगह न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा मिली छूट के बाद आजमगढ़ के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक करोड़ रुपये दिये हैं।
मालूम हो कि यूपी में कई दिनों के लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण कुछ कम होता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों पर नजर डाली जाए तो 21,331 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 278 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ दिया है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 हो गई है। एक दिन में करीब 29,709 कोरोना संक्रमण से जंग जीत चुके हैं।