आरयू ब्यूरो, लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का आरोप लगा सोमवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में लखनऊ समेत प्रदेशभर से हजारों की संख्या में शामिल आरक्षित वर्ग के महिला-पुरुष अभ्यर्थी नौकरी व आरक्षण घोटाले की जांच की मांग कर रहे थे। योगी सरकार के मंत्री का आवास घेरे जाने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री से लगातार मिलने की मांग कर रहे थे। जिस पर पांच सदस्यों के प्रतिनिधमंडल को मुलाकात करने की सहमति मिली। जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल की बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात हो पायी। मुलाकात के बाद संदीप सिंह ने डेलिगेशन को जांच का आश्वासन दिया। साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों से 20 दिन का समय मांगा है। मंत्री के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने की गलत प्रश्न के अंक का सभी को लाभ देने की मांग
बता दें कि इन सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों ने एक सप्ताह पहले भी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया था, लेकिन उस दिन उन्हे कोई आश्वासन या समाधान नहीं दिया गया था। इसी लिए आक्रोशित अभ्यर्थियों ने एक फिर आज यानि की सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा परिषद द्वार वर्ष 2018 में शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया। शासन और प्रशासन बेसिक शिक्षा नियमावली का पालन नहीं कर रहा। 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगतियों के 6800 चयनित अभ्यर्थियों में रोष है।