आरयू वेब टीम। दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस मरीजों को बेड्स की कमी पर शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो अस्पताल कोविड मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे हैं। बेड आवंटित करने के लिए पैसे मांग रहे हैं।
सीएम ने ऐसे अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली के कुछ अस्पताल इतने शक्तिशाली हो गए हैं सभी पार्टियों के अंदर उनकी पहुंच हैं, उन्होंने धमकी दी है कि हम कोरोना के मरीज नहीं लेंगे जो करना है कर लो। मैं उनको कहना चाहता हूं कोरोना के मरीज तो तुमको लेने पड़ेंगे और हर हाल में कोरोना मरीजों का इलाज करना होगा।
केजरीवाल ने कहा कि जो दो-चार अस्पताल इस गुमान में हैं कि वो अपनी दूसरी पार्टी के आकाओं के जरिए कुछ करवा लेंगे, वो अपनी ब्लैक मार्केटिंग करेंगे। तो उनको मैं आज चेतावनी देना चाहता हूं, उनको बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली सरकार का एक मेडिकल प्रोफेशनल हर निजी अस्पताल के रिसेप्शन पर बैठेगा।
केजरीवाल ने कहा कि ये फैसला ऐसे अस्पतालों के इस काम को देखते हुए फैसला किया है कि अब दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों की रिसेप्शन पर दिल्ली सरकार का प्रतिनिधी बैठेगा और वहां पर कोरोना मरीजों के लिए पड़े बेड्स और वेंटीलेटर की जानकारी अपने पास रखेगा। ऐसे स्थिति में अगर कोई कोरोना मरीज अस्पताल पहुंचता है तो उसे बेड मुहैया कराने में सहायता करेगा।
यह भी पढ़ें- बॉर्डर सील कर केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से पूछा, क्या अस्पतालों को सभी लोगों के लिए खोला जाए या नहीं
वहीं केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा में प्राइवेट अस्पतालों ने अहम भूमिका निभाई है, लेकिन कुछ अस्पताल ऐसे हैं जो पैसों की मांग कर रहे हैं और बेड्स की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना बेड्स की ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए दिल्ली कोरोना एप लॉन्च किया जिससे पता चल जाए कि किस अस्पताल में कितने बेड हैं और उनमें कितने खाली पड़े हैं। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इसके बाद कुछ अस्पतालों ने बवाल किया है।
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना वायरस के टेस्ट का भी ब्योरा दिया और बताया कि देशभर में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट दिल्ली में ही हो रहे हैं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को भी दिल्ली में टेस्टिंग के लिए 5300 सेंपल आए हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पहले 42 लैब्स में कोरोना वायरस की टेस्टिंग हो रही थी लेकिन छह लैब्स कुछ गड़बड़ी कर रहीं थी और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, फिलहाल दिल्ली में 36 लैब्स में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।