आरयू ब्यूरो, लखनऊ/भदोही। पहले भदोही में भय और आतंक का माहौल था आज अन्तर्राष्ट्रीय मेला लग रहा है। प्रदेश में हुनर को मंच देने का कार्य हो रहा है। भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी का क्षेत्र वस्त्र उद्योग का हब है, पहले भी उनमें हुनर था, लेकिन मंच नहीं मिल रहा था। कारीगरों को टेक्नोलाजी से जोड़ने के साथ मंच देने की आवश्यकता है। हमारी सरकार बोलती कम और काम ज्यादा करती है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के भदोही जिले में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला इंडिया कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ कर कार्यक्रम को संबोधित कर कही। सीएम योगी ने सोमवार को फीता काटकर कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया। लगभग 20 मिनट के संबोधन में सीएम ने कौशल और टेक्नोलॉजी के समन्वय पर जोर दिया। योगी ने कहा कि हमारी सरकार हुनर को सही मंच दे रही है। एक महीने में दो अन्तर्राष्ट्रीय फेयर का आयोजन कर प्रदेश में ओडीओपी की संभावनाओं को बढ़ाने के साथ ही पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करना होगा। यह हमारी ताकत है। इसीलिए 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार ने वन डिस्ट्रिकट वन प्रोडक्त कार्यक्रम चलाया। विगत चार साल में ही उत्तर प्रदेश के एक्सपोर्ट को 250 गुना की बढ़ोत्तरी हुई। जबकि इनमें तीन वर्ष कोरोना प्रभावित रहे। आज प्रधानमंत्री कहीं भी वैश्विक स्तर पर जाते हैं तो उत्तर प्रदेश निर्मित ओ डी ओ पी उत्पाद उपहार में देते हैं। इससे उत्तर प्रदेश की पहचान बनती है।
यह भी पढ़ें- 57 जिलों में बनेंगे अत्याधुनिक मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय: CM योगी
योगी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही यूपी मे इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया था। 21 सितंबर को उसका उद्घाटन किया गया था। 25 तारीख तक पांच लाख विदेशी व देसी खरीददार आए। यह ग्रेटर नोएडा में अबतक का सबसे सफलतम आयोजन था। इससे उत्तर प्रदेश की क्षमता का प्रदर्शन हुआ। इसी के ठीक बाद आज भदोही मे इंटरनेशनल कारपेट मेला का आयोजन हो रहा है।