श्रीनगर के पास आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग टीम पर किया हमला, दो जवान शहीद, एक घायल

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। श्रीनगर के बाहरी इलाके में गुरुवार को एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम पर हुए आतंकवादी हमले में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान घायल बताया जा रहा।  हमले तीन आतंकवादियों के शामिल होने की बात सामने आई है। हमलावर मारूती कार में आए थे और एचएमटी इलाके में उन्होंने जवानों पर फायरिंग की। हमले के बाद आतंकी घटनास्थल से भाग गए।

सेना की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि आतंकवादियों ने आज दोपहर श्रीनगर के अबन शाह चौक, एचएमटी, खुसीपोरा में भारतीय सेना की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की। चूंकि यह एक भीड़-भाड़ वाला इलाका था, ऐसे में सैनिकों ने किसी भी नागरिक क्षति से बचने के लिए संयम बरता। इस हमले में दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें निकटतम चिकित्सा सुविधा में भेज दिया गया। हालांकि, उन्होंने अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ट्रक से कश्‍मीर जा रहे चार आतंकियों को किया ढेर, दो जवान घायल

आइजी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। उन्होंने कहा कि शाम तक इस मामले में और जानकारी का पता लगाया लिया जाएगा। श्रीनगर के डिफेंस पीआरओ ने जानकारी दी है कि आतंकियों के हमले के बाद घायल सुरक्षाकर्मियों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, समर्पण की अपील करने वाले स्‍थानीय लोगों पर भी फेंक रहे थे हथगोले