आरयू वेब टीम। कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बगावत के बाद पद से हटाए गए सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकले तेज हो गई थी। जिसके बाद बुधवार को सचिन पायलट ने तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वो भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान की नजर में उनकी छवि खराब करने की कोशिश में भाजपा के साथ दिखाया जा रहा है।
पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं यह साफ करना चाहूंगा कि मेरी भाजपा में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। भाजपा के साथ लिंक करके मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मैं अभी भी कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं।’ पायलट ने कहा, ‘आगे क्या करना है, इसपर फैसला ले रहे हैं। मैं राजस्थान के लोगों की सेवा करना चाहता हूं।’ पायलट ने यह भी कहा कि वो बुधवार को कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे हैं। ऐसी खबर थी कि पायलट आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम व प्रदेश अध्यक्ष पद से कांग्रेस ने कि पायलट की छुट्टी, दो मंत्री भी बर्खास्त
इसके अलावा पायलट ने कहा कि मेरे आत्मसम्मान को चोट पहुंची है। राज्य की पुलिस ने मुझे राजद्रोह का नोटिस थमा दिया। अगर आपको याद हो तो 2019 के लोकसभा चुनाव में हम लोग ऐसे कानून को ही हटाने की बात कर रहे थे और यहां कांग्रेस की ही एक सरकार अपने ही मंत्री को इसके तहत नोटिस थमा रही है। मैंने जो कदम उठाया वो अन्याय के खिलाफ था। अगर व्हिप की बात हो तो वो सिर्फ विधानसभा के सदन में काम आता है, मुख्यमंत्री ने ये बैठक अपने घर में बुलाई थी ना कि पार्टी के दफ्तर में।
वहीं कांग्रेस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पायलट को डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया था, जिसके बाद पायलट ने एक ट्वीट में कहा था कि ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’।
गौरतलब है कि बीते रविवार को ही सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे थे। जानकारी थी कि उनके साथ कुछ विधायक भी हैं। उसी दिन खबरें आई थीं कि पायलट भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं। उनके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने को लेकर भी खबरें आ रही थीं, लेकिन पायलट के करीबी सूत्रों के हवाले से सफाई आई थी कि पायलट का बीजेपी जॉइन करने का कोई इरादा नहीं है।