आरयू संवाददाता, औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया सोमवार को एक हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। ट्रॉली पर सवार 12 लोग घायल हो गए। हादसे को देखकर आस-पास खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूरों ने ट्रॉली के नीचे दबे सभी घायलों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
प्राप्त जानाकरी के अनुसार हादसा अयाना थाना क्षेत्र में बीजलपुर गांव के समीप हुआ। हादसा उस समय हुआ जब नवरात्रि पर्व पर नवादा ज्वाला प्रसाद गांव से तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली से करीब 20 परिवारों के लोग देवी मंदिर में पूजा-पाठ के लिए जालौन गए थे और पूजन करने के बाद सभी गांव लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ओवरटेक करने के चक्कर में अयाना थाना क्षेत्र के बीजलपुर गांव के समीप सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह भी पढ़ें- यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी DCM खाई में पलटने से 11 की मौत, करीब तीन दर्जन लोग घायल
ट्रॉली सवार महिलाओं की चीखपुकार सुन आसपास खेतों में काम कर रहे किसान व मजदूरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे घायलों को निकाला। आठ घायलों को सैफई अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मरने वालों की पहचान आशा देवी पत्नी राजन सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, नीलम पत्नी लक्ष्मी चंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ा।