आरयू ब्यूरो, लखनऊ। औरैया में शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक के परिवारवालों को दो-दो लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही सीएम योगी ने आइजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा कर इस दुर्घटना के कारणों पर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है।
वहीं मुख्यमंत्री ने हादसे के मद्देनजर कार्रवाई करते हुए फतेहपुर सीकरी (आगरा) और कोसी कलां (मथुरा) के एसएचओ को तत्काल निलंबित कर दिया है। योगी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि बार्डर क्षेत्रों में असुरक्षित वाहनों से कोई भी यात्रा न करने पाए। इसके लिए योगी ने जिलाधिकारियों से आदेशों का कड़ाई से पालन करने को कहा।
यह भी पढ़ें- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर
बताते चलें कि शनिवार तड़के औरैया जनपद में ट्राले व डीसीएम की टक्कर में 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि कई दर्जन मजदूर घायल हैं, घायलों में 22 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। डीसीएम में यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मजदूर थे। बताया जा रहा है सभी दिल्ली और राजस्थान से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे। अभी तक 18 मृतकों की शिनाख्त हो सकी है।
यह भी पढ़ें- औरैया के बाद MP में प्रवासी मजदूरों के लिए काल बना ट्रक, छह की मौत, 16 घायल
वहीं हादसे में जान गंवाने वालों में पांच मजदूर यूपी, दो बिहार, सात झारखंड व चार पश्चिम बंगाल के निवासी थे। जबकि छह मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं हादसे की सूचना पाकर शनिवार दोपहर तक कुछ मृतकों व घायलों के परिजन औरैया जिला अस्पताल पहुंच चुके थे।