अयोध्या से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस डंपर से टकराई, चार की मौत, दर्जनों घायल

श्रद्धालुओं से भरी बस
हादसे में क्षतिग्रस्त बस का मुआयना करती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, गाजीपुर। गाजीपुर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। अयोध्या से रामलला का दर्शन कर बिहार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस एक डंपर से जा टकराई। हादसे में बस चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। हादसे से मची चीख-पुकार सुन स्‍थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि कुछ को मऊ भेजा गया है। साथ ही पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोर्स्‍माटम के लिए भेजा। हादसा इतना भयानक था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर वाहन के पुर्जे बिखर गए।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार को भोर में 5:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराचवर के पास चैनल नंबर- 319 के पास हुआ। बस में बैठे लोगों का आरोप है कि बस चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। ड्राइवर को झपकी आने से उसका बस से नियंत्रण हट गया और बस सड़क किनारे खड़े डंपर में जाकर टकरा गई। जिसमें ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग बिहार के भोजपुर जनपद के रहने वाले हैं, जो रामलला के दर्शन कर अयोध्या से वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें- मथुरा दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में लगी आग में छह महिला समेत नौ की जलकर दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि बस चालक ने पीछे से डंपर में टक्कर मार दी। बस में सवार 35 श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए गए थे। जो वापस बिहार के आरा जा रहे थे एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों के घरवालों को सूचना भेज दी गई है। हादसा कैसे हुआ, यात्रियों से जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- दर्शन के लिए यूपी आ रही बस को ट्रक ने मारी टक्‍कर, 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनभर घायल