आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के मंगलवार को सपा सांसद आजम खान के पक्ष में उतरने के बाद भाजपा ने कहा है कि अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव को इस्तेमाल कर रहें हैं।
मुलायम सिंह की प्रेसवार्ता पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी सरकार के दौरान आजम खान द्वारा की गई जमीनों की लूट को सही ठहराने के लिए मुलायम सिंह यादव को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें- मायावती ने बोला आजम पर हमला, कहा महिलाओं से मांगें माफी, लेकिन इस वजह से सोशल मीडिया पर खुद ही हो गयीं ट्रोल
उन्होंने आगे कहा कि आज लंबे अरसे बाद जिस तरह से सपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रेसवार्ता का आयोजन कर आजम खान का बचाव कराया गया उससे साबित होता है कि अखिलेश सरकार में आजम खान ने अपने ओहदे का फायदा उठाते हुए तमाम घोटालों को अंजाम दिया। अब जांचों में घोटाले सामने आ रहे हैं तो मुलायम सिंह यादव को आगे रखकर खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिशे हो रही हैं।
बदले में अखिलेश ने अपने पिता को ही…
प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जगजाहिर है कि मुलायम सिंह यादव द्वारा पुत्र मोह में अखिलेश यादव को विरासत के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी सौपीं थीं। बदले में अखिलेश ने अपने पिता को ही सपा प्रमुख के पद से न सिर्फ हटाया, बल्कि लगातार उनके आदेशों की अवहेलना की और कई बार सपा के भीतर ही मुलायम सिंह जैसे वरिष्ठ नेता को अपमान का सामना करना पड़ा। स्वयं मुलायम सिंह यादव ने भी कई बार सार्वजनिक मंचों से अपना दर्द बयान किया है।