खुफिया एजेंसियों की चूक का नतीजा था पुलवामा हमला, CRPF की आंतरिक रिपोर्ट में मानी खामियां

खुफिया एजेंसियों की विफलता
पुलवामा हमला। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। पुलवामा में हुए फिदायिन हमले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सीआरपीएफ की आतंरिक रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला खुफिया एजेंसियों की विफलता थी, लेकिन इस मामले पर जो रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी गई थी वह सीआरपीएफ की आतंरिक रिपोर्ट से बिल्कुल विपरीत है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार सेना को पहले ही देती फ्री हैण्ड तो नहीं होती पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी घटनाएं: मायावती

वहीं गृह मंत्रालय के मुताबिक पुलवामा आतंकी हमला खुफिया एजेंसी की विफलता नहीं थी। अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक आइईडी ब्लॉस्ट को लेकर एक चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन कार से आत्मघाती हमले को लेकर कोई खास खतरा नहीं बताया गया था।

यह भी पढ़ें- ‘मन की बात’ में बोले प्रधानमंत्री, पुलवामा हमले के बाद भारत को कूटनीतिक स्तर पर मिली बड़ी सफलता

साथ ही रिपोर्ट मे यह भी कहा गया है कि घाटी में खुफिया एजेंसियों ने इस तरह की कोई भी जानकारी साझा नहीं की थी। इस हमले के बाद खुफिया एजेंसियों की विफलता पर सवाल खड़े होने लगे थे, लेकिन गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर इस तरह के आरोपों को सिरे से नकार दिया था।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, सुरक्षा खामियों को बताया पुलवामा हमले की वजह, उठाएं ये सवाल

मालूम हो कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि पहले दिन हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्‍या 42 बताई जा रही थी, लेकिन हमले के अगले दिन 40 जवानों के ही शहीद होने की पुष्टि की गयी थी। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी