आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने आजम खान की पत्नी शहर विधायक डॉक्टर तंजीन फातमा से मुलाकात की। इस दौरान आजम खान के आवास पर पुलिस सुरक्षा का कड़ा पहरा था। तंजीन फातमा से मुलाकात के बाद अखिलेश मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी भी गए। इस दौरान सपा मुखिया ने ऐलान करते हुए कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी साइकिल यात्राएं निकालेगी।
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी आजम खां और उनके परिवार के साथ हो रही ज्यादती के खिलाफ उनके साथ है। ये तो सब को दिख रहा है कि आजम खां और उनके परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। यूपी में भाजपा ने विकास को विनाश के रूप में बदलने का काम किया है। भाजपा यहां की यूनिवर्सिटी को बर्बाद करना चाहती है, क्योंकि भाजपा वालों को कोई सुंदर चीज अच्छी नहीं लग सकती, कोई भी अच्छी चीज होगी उसको तोड़ देंगे। जिन्होंने जिंदगी भर ठोकना मारना सीखा हो उनसे पढ़ाई की उम्मीद क्या करेंगे।
सपा मुखिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के बाद यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए पार्टी जगह-जगह साइकिल यात्रा निकालेगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि ये सरकार जानबूझकर सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें लगा रही है। साथ ही कहा कि जनता तैयार है जिस दिन मौका मिलेगा इस सरकार को हटा देगी।
यह भी पढ़ें- आजम के समर्थन में उतरे मुलायम, कार्रवाई को बताया साजिश, कहा जुल्म के खिलाफ पूरे देश में होगा आंदोलन खुद करूंगा अगुवाई
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवारवाद वाले बयान पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं या जानकारी लेना नहीं चाहते, सबसे ज्यादा परिवारवाद भाजपा में है।
मालूम हो कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को राहत दी। सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार की जमानत रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया। यूपी सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एक कथित मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। सपा सांसद आजम खान कई मामलों में जेल में बंद हैं।