आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा के संस्थापक सदस्य आजम खान के मुश्किल के दिनों में उनसे किनारा करने का आरोप झेल रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आजम खान का स्वागत किया है। शुक्रवार को सीतापुर जेल से आजम के निकलने के बाद अखिलेश ने भाजपा सरकार पर इशारों में तंज कसते हुए कहा है कि झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं।
कल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज सुबह आजम खान को सीतापुर जेल से आजाद कर दिया गया। इस दौरान आजम से मिलने जेल के बाहर उनके समर्थकों के हुजूम के अलावा प्रसपा अध्यक्ष व अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे। समर्थकों के मिलने के बाद उनके जज्बात को देख जहां आजम खान भी भावुक हो उठे।
यह भी पढ़ें- 27 महीनों के बाद आखिरकार जेल से बाहर आए आजम खान, मिलने पहुंचे शिवपाल व समर्थक
वहीं इन सबके बीच अखिलेश ने भी सोशल मीडिया के जरिए आजम खान का स्वागत किया। यूपी के पूर्व सीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है।
सर्वोच्च न्यायालय ने दिये न्याय को नये मानक
साथ ही अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट की तारीफ करते हुए लिखा कि जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे। वहीं अंत सपा अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि, “झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं”।
यह भी पढ़ें- डैमेज कंट्रोल में जुटे अखिलेश ने रविदास मेहरोत्रा को भेजा सीतापुर जेल, आजम खान ने किया मिलने से इनकार
अखिलेश के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती: तंजीन फातिमा
दूसरी ओर आजम आजम खान का साथ देने के मामले में अखिलेश यादव की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा बोली वो आपके सामने है। मैं तो उनके (अखिलेश यादव) बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हूं। आजम खान को न्याय मिला है, जिन लोगो ने हमारा साथ दिया है, घर आकर हमारी हिम्मत बढ़ाई है उनकी मैं शुक्रगुजार हूं।