आजम खान को तीन साल की सजा सुनाने वाले जज को मिला प्रमोशन, बने ADJ

कोर्ट

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावार नेता आजम खान को भड़काऊ भाषण मामले में तीन वर्ष की सजा सुनाने वाले एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) के जज निशांत मान की पदोन्नति हो गई है। वह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से अपर जिला जज(एडीजे) हो गए हैं। प्रोन्नति के साथ निशांत का स्थानांतरण मऊ जनपद के लिए किया गया है। उनके तबादले के चलते सोमवार को सपा नेता आजम खान के मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी।

निशांत मान ने ही आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में पूर्व मंत्री नवेद मियां, पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, पूर्व विधायक अली युसूफ अली, पूर्व विधायक संजय कपूर, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी को भी सजा सुनाई है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि उनके स्थान पर अभी किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। वहीं एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) के जज निशांत मान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट थे। उनके प्रमोशन के बाद अब वह अपर जिला जज हो गए हैं। इस कोर्ट में कई जनप्रतिनिधियों के मामले चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, यूपी से बाहर केस ट्रांसफर की मांग हुई खारिज

गौरतलब है कि भड़काऊ भाषण के एक मामले में 27 अक्टूबर 2022 को आजम खान को तीन साल कैद की सजा हो चुकी है। इसके अलावा उनकी कोर्ट से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में पूर्व मंत्री नवेद मियां, पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, पूर्व विधायक अली युसूफ अली, पूर्व विधायक संजय कपूर, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी को भी सजा हो चुकी है।

बता दें कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने आजम खां के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला गंज कोतवाली में दर्ज कराया था। इसमें आरोप है कि उन्होंने अपने विधायक बेटे अब्दुल्ला की अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण बनवाए हैं। इस मामले में आजम खां के अलावा उनके बेटे और पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फातमा भी नामजद हैं। भाजपा विधायक के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है। पत्रावली धारा 313 में सुनवाई के लिए नियत है। इसमें बचाव पक्ष को गवाह एवं साक्ष्य पेश करने का अवसर दिया जाना है। इस मामले में अब 31 जनवरी को सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें- जन्म प्रमाण पत्र मुकदमे की सुनवाई में नहीं पेश हुए आजम खान, कोर्ट ने लगाया दस हजार का हर्जाना