आरयू वेब टीम। मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को एक हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। दरअसल, चुनावी अभियान के दौरान पटना एयरपोर्ट पर उनका हेलीकॉप्टर एक तार से टकरा गया। इसके बाद हेलीकॉप्टर के चार ब्लेड टूट गए।
हादसे के चंद मिनट पहले तक इस हेलीकॉप्टर में रविशंकर प्रसाद के अलावा बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे और संजय झा भी मौजूद थे। घटना आज शाम की है जब चुनावी अभियान के बाद रविशंकर प्रसाद पटना वापस लौटे थे।
यह भी पढ़ें- मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई शबाना आजमी की कार, भर्ती, बाल-बाल बचे जावेद अख्तर
वहीं इस बारे में बाद में रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि आज वह चुनाव प्रचार के लिए बिहार के झंझारपुर गए थे। उनके साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी थे। वह लोग हेलीकॉप्टर से उतरे थे कि तभी पार्किंग में ही हेलीकॉप्टर का रोटर ब्लेड बाउंड्री वॉल के तार से टकरा गया। हालांकि हम सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
उल्लेखनीय है कि रविशंकर प्रसाद देश के कानून मंत्री होने के साथ ही भाजपा से पटना साहिब के सांसद भी हैं।