बड़े हमले की साजिश नाकाम, बब्‍बर खालसा के सात आतंकी गिरफ्तार

खालसा

आरयू वेब टीम। 

पंजाब में आतंक फैलाने की तैयारी कर रहे आतंकवादी संगठन बब्‍बर खालसा के सात आतंकियों को आज लुधियाना पुलिस व काउंटर इंटेलिजेंस ने संयुक्‍त रूप से ऑपरेशन चलाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। लुधियाना से पकड़ें गए सातों आतंकी खालिस्‍तान के खिलाफ बोलने और लिखने वालों के खिलाफ हमला करना की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्‍टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर आरएन ढोके ने मीडिया को बताया कि ये खालिस्तान के खिलाफ लिखने वाले लोग इन आंतिकियों के निशाने पर थे। लेकिन वक्त रहते पुलिस ने इनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। साथ ही यह आतंकी सोशल मीडिया के माध्‍यम से युवाओं से जुड़कर उनका ब्रेन वॉश करने के चक्‍कर में थे।

यह भी पढ़ें- शोपियां में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, मेजर समेत दो जवान शहीद

गिरफ्तार सदस्यों में अमनप्रीत सिंह उर्फ अमना निवासी शक्ति नगर थाना भोगपुर जालंधर, मनप्रीत सिंह गांव सोखा कलां थाना समालके, जिला मोगा, ओंकार सिंह निवासी गली नंबर तीन, ड्रमा वाला बाजार, कपूर नगर सुल्तान विंड रोड अमृतसर, कुलदीप सिंह रिंपी निवासी मुहल्ला चंद्र लोक कालोनी, सुभाष नगर बस्ती जोधेवाल लुधियाना, जसवीर सिंह उर्फ जस्सा निवासी गांव बल्लीपुर थाना तरनतारन, जुगराज सिंह गांव झाडू नंगल, थाना खिलचिया, जिला अमृतसर व अमृतपाल सिंह निवासी सुहीया कला थाना मजीठा अमृतसर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन ब्‍लू स्‍टॉर की बरसी पर स्‍वर्ण मंदिर में लहराई तलवारें, लगे खालिस्‍तान जिंदाबाद के नारे

पुलिस ने बताया कि आतंकी फेसबुक के जरिए इंग्लैंड में रह रहे आतंकवादी सुरेंद्र सिंह बब्बर से संपर्क में थे। सरेंद्र सिंह ही पंजाब में माहौल खराब करने के लिए इन लोगों को आर्थिक सहायता भी पहुंचवा रहा था।

यह भी पढ़ें- UP ATS ने मुंबई एयरपोर्ट से लश्‍कर के आतंकी सलीम को किया गिरफ्तार

पुलिस कमिश्‍नर के अनुसार पंजाब में माहौल को खराब करने संबंधी लुधियाना में ये 2-3 बार मीटिंग भी कर चुके हैं। इनमें से जसवीर सिंह जो ड्राइवर का काम करता था, उसके जरिए असलाह सप्लाई किया जाता था। वहीं कुलदीप सिंह का अपना ट्रांसपोर्ट का काम है। इनके खिलाफ थाना नंबर सात लुधियाना में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से उनके मंसूबों के बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- लश्‍कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप