बढ़ते ही जा रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, इस शहर में 121 रुपये प्रति लीटर मिल रहा तेल

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पेट्रोल डीजल की कीमतों लगी बढ़त की आग बुझने का नाम नहीं ले रही। शनिवार को भी तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। आज भी पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 108.99 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

वहीं, डीजल की बात करें तो डीजल भी 35 पैसा प्रति लीटर बढ़ा है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 97.72 रुपये हो गई है, लेकिन दिल्ली के बाहर अन्य शहरों के हाल और भी बदतर हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के ऊपर बिक रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121.25 रुपये और डीजल 112.15 रुपये लीटर बिक रहा है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के करीब है। मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला जो छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटा है, वहां पेट्रोल की दरों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बालाघाट में एक लीटर पेट्रोल 120.06 रुपये है, जबकि डीजल 109.32 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें- नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, मात्र महीने भर में साढ़े आठ रुपये महंगा हो तेल

वहीं महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये और डीजल 105.86 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 105.74 रुपये और डीजल 101.92 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 109.46 रुपये और डीजल 100.84 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है।

बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर डीजल सौ रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है, जबकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव काफी पहले ही सौ रुपये पार हो चुका है।

यह भी पढ़ें- #BadNews: विपक्ष का विरोध बेअसर, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगाई के बोझ से जनता परेशान