आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बीच मंगलवार को योगी सरकार ने आइपीएस अफसरों को लेकर बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने फतेहपुर, चंदौली, मैनपुरी व संतकबीरनगर समेत 16 शहरों के न सिर्फ पुलिस कप्तान बदलें हैं, बल्कि दर्जनों शहरों में तैनात एसपी सिटी व एसपी ग्रामीणों की तैनाती में भी बदलाव किया है।
तबादलों की इस तूफानी आंधी में जहां कई पुलिस अफसरों को शहरों की मेन पोस्टिंग से हटाकर साइडलाइन कर दिया गया है। वहीं पीएसी व अन्य विभागों में तैनात अधिकारियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें आज जिले का कप्तान तक बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से 12-12 आइपीएस अफसरों की दो, जबकि 19 आइपीएस अधिकारियों की एक लिस्ट आज जारी की गयी है। इस प्रकार कुल 43 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है।
नीचे देखें किसे मिली कहां तैनाती-
एसपी कन्नौज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को एसपी सोनभद्र, एसपी औरैया सुनीति को एसपी अमरोहा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ संजीव सुमन को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है।
इसी प्रकार एसपी मैनपुरी अजय कुमार को एसपी फिरोजाबाद, एसपी फतेहपुर प्रशांत वर्मा को एसपी कन्नौज,एसपी चंदौली हेमंत कुटियाल को एसपी बलरामपुर, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव एसपी अधिसूचना बनाया गया है।
यह भी पढें- कुलदीप सेंगर रेपकांड: CBI ने एक IAS समेत दो IPS को भी माना दोषी, तीनों महिला अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश
वहीं संभल के एसपी यमुना प्रसाद को हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएएसी लखनऊ, एसपी शामली से नित्यानंद राय को एसपी अधिसूचना लखनऊ, एसपी संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह को एसपी 112 लखनऊ, एसपी बलिया देवेंद्र नाथ को एसपी सीबीसीआइडी लखनऊ, एसपी बलरामपुर के पद पर तैनात देव रंजन वर्मा को एसपी एसआइटी लखनऊ, के पद पर भेजा गया है।
इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त स्वप्नि ममगैन को एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ, चारू निगम को सेनानायक छठीं वाहिनी पीएसएसी मेरठ, डीजीपी मुख्यालय में तैनात अपर्णा गुप्ता को एसपी रेलवे मुरादाबाद, एसपी ललितपुर मिर्जा मंजर बेग को एसपी यूपी पॉवर कारपोरेशन, एसपी फतेहगढ़ अनिल मिश्रा को एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय व पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के पद पर तैनात रहे सचींद्र पटेल को एसपी एटीएस की जिम्मेदारी दी गयी है।
वहीं एसपी प्रयागराज चक्रेश मिश्रा को एसपी संभल, एसपी सुरक्षा वाराणसी सुकीर्ति माधव को एसपी शामली, एसपी सिटी गोरखपुर डॉ. कौस्तुभ को एसपी संतकबीरनगर, जबकि एसपीआरए शाहजहांपुर अपर्णा गौतम को एसपी औरैया, एसपीआरए मेरठ अवनिश पांडेय को एसपी मैनपुरी, एसपीआरए गाजियाबाद नीरज कुमार जादौन को एसपी हापुड़, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमार को एसपी चंदौली, एसपी पूर्वी आगरा प्रमोद कुमार को एसपी ललितपुर, एसपीआरए सहारनपुर अशोक कुमार मीना को एसपी फतेहगढ़, एसपी सिटी अलीगढ़ अभिषेक को उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट नोएडा, एसपी पश्चिम आगरा रवि कुमार को उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है।
यह भी पढें- पुलिस कमिश्नर लखनऊ की कमान संभाल बोले ध्रुवकांत ठाकुर, अपराध, भय व माफिया मुक्त समाज बनाने का इरादा, Social Media को भी माना चुनौती
इसके साथ ही आज योगी सरकार ने सोनम कुमार को एएसपी गोरखपुर से एएसपी ग्रामीण गोरखपुर, एएसपी अयोध्या निपुण अग्रवाल को एएसपी शाहजहांपुर, एएसपी गाजियाबाद केशव कुमार को एएसपी मेरठ, एएसपी प्रयागराज के वेंकट अशोक को एएसपी आगरा, सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ इराज राजा को एएसपी गाजियाबाद, एएसपी कानपुर सिटी सत्यजीत गुप्ता को एएसपी आगरा, एएसपी मुरादाबाद कुलदीप सिंह गुणावत को एएसपी अलीगढ़, एएसपी वाराणसी आदित्य लांगेह को अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा वाराणसी, एएसपी सहारनपुर अर्पित विजय वर्गी को एएसपी मुजफ्फरनगर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त कासिम आब्दी को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त, सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा सौरभ दीक्षित को अपर पुलिस अधीक्षक प्रयागराज व एएसपी एटीएस अतुल शर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर बनाया है।