बैडमिंटन चैंपियनशिप में हांगकांग को मात दे सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय विमेंस टीम

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप

आरयू स्पोर्टस डेस्क। भारतीय विमेंस टीम ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग को 3-0 से हरा दिया। शुक्रवार को हुए मैच के बाद भारतीय विमेंस टीम चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची। इसी के साथ महिला टीम ने पहली बार टूर्नामेंट में मेडल भी पक्का कर लिया है।

शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने चोट के बाद वापसी में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लो सिन यान हैप्पी को 21-7, 16-21, 21-12 से हराकर भारत को शुरुआती बढ़त दिला दी। अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो की युगल जोड़ी ने युंग नगा टिंग और युंग पुई लैम पर सीधे गेमों में 21-10, 21-14 से जीत दर्ज करके बढ़त दोगुनी कर दी। फिर अश्मिता चालिहा ने युंग सुम यी पर 21-12, 21-13 से जीत के साथ ताबूत में आखिरी कील ठोक दी और टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

भारत अब सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान से भिड़ेगा जिसने अन्य क्वार्टर फाइनल में चीन को 3-2 से पराजित किया। द्विवार्षिक महाद्वीपीय टीम चैंपियनशिप का 2024 संस्करण अप्रैल-मई में चीन के चेंगदू में होने वाले 2024 थॉमस और उबेर कप के लिए एशियाई क्वालीफायर के रूप में भी काम करेगा।

यह भी पढ़ें- आठ साल बाद जिम्बाब्वे में T-20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया ऐलान

टीम के साथ मौजूद पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार ने शाह आलम से मीडिया को बताया यह महिला टीम के लिए एक सहज परिणाम है। मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। थोड़ा ड्रिफ्ट था इसलिए शुरू में शटल को नियंत्रित करना मुश्किल था, क्योंकि शटल बाहर जा रही थी। ड्रिफ्ट के कारण एक छोर से मुश्किल होने के कारण सिंधू को थोड़ा जूझना पड़ा, लेकिन यह एक अच्छा परिणाम है, हम सेमीफाइनल में हैं।

दरअसल भारत थॉमस कप का वर्तमान धारक है। यह चैंपियनशिप मूल्यवान रेस टू पेरिस 2024 रैंकिंग अंक भी प्रदान करती है, जो आगामी ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के इच्छुक शटलरों के लिए महत्वपूर्ण होगा।

यह भी पढ़ें- #ICCT20WorldCup2024: नौ जून को न्यूयॉर्क में होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल