आरयू वेब टीम। यूपी के मेरठ में बैडमिंटन की पाउडर कोटिंग अवैध फैक्ट्री में बुधवार शाम ब्लास्ट हो गया। इस हादसे का शिकार हुए तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर विभाग की टीम ने राहत बचाव कार्य कर घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। धमाका होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस व अग्निशमन विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें- जौनपुर: कमरे में आग लगने से दो मासूमों समेत जिंदा जलकर मां की भी मौत
बताया जा रहा है कि यह घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जवाहर नगर की है। जहां रिहायशी इलाके में बैडमिंटन पर पाउडर कोटिंग की अवैध फैक्ट्री चल रही थी। इस फैक्ट्री में एक स्ट्रीमर अचानक फट गया। धमाके से लोगों में दहशत फैल गई। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें और छत में सीमेंट की चादर भी गिर गई है।
पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही टीमें मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल फैक्ट्री के तीनों कर्मचारी और मौत से लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने अधेड़ ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर, छह घंटे में दूसरी वारदात से उठे सवाल
वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि रिहायशी इलाके में फैक्ट्री नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही थी, पुलिस रात तक फैक्ट्री मालिक की तलाश कर रही थी।