#SpeakUpForWomenSafety अभियान की शुरूआत कर प्रियंका ने कहा, पीड़ित महिलाओं की आवाज सुनने की बजाए उन्हीं को बदनाम कराना सबसे शर्मनाक हरकत

सांठगांठ
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाथरस हैवानियत की बलि चढ़ी दलित युवती की मौत के बाद आरोपित व अन्‍य लोग अब युवती व उसके ही परिवार को बदनाम करने कि कोशिश कर रहें हैं। सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं की आवाज सुनने के बजाए उन्हीं को बदनाम कराना सबसे शर्मनाक हरकत व कायराना हरकत है।

यह भी पढ़ें- रालोद उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भड़के अखिलेश व प्रियंका ने कहीं ये बातें

प्रियंका ने आज महिला अपराध को लेकर ट्विट करते हुए कहा है कि महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं। इस बीच, पीड़ित महिलाओं की सच्चाई और उनकी आवाज को सुनने के बजाए उन्हीं को बदनाम कराना, उन्हीं पर आरोप लगाना सबसे शर्मनाक और बुजदिल हरकत है, लेकिन देश की महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी।

यह भी पढ़ें- हाथरस हैवानियत कांड के आरोपितों ने SP को पत्र लिख, खुद को बताया बेकसूर, युवती की मां व भाई पर ही लगाया मारने का आरोप

प्रियंका ने अपने अगले ट्विट में कहा है कि एक बहन को दोषी ठहराया, तो लाखों बहनें अपनी आवाज बुलंद करेंगी और उनके साथ खड़ी होंगी। हम अपना जिम्मा खुद ले रहे हैं। अब महिलाओं को ही महिला सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्‍मीदवार, जानें किसे मिला कहां से टिकट

अपने इन दोनों ट्विट के साथ प्रियंका गांधी ने हैश टैग #SpeakUpForWomenSafety करते हुए महिलाओं से आज जुल्‍म के खिलाफ बोलने की अपील भी कर एक अभियान की शुरूआत की है। प्रियंका की इस अभियान के बाद महिला ट्विटर, फेसबुक व सोशल मीडिया के अन्‍य प्‍लेटफॉर्म पर अपने ही वीडियो के जरिए आवाज उठा रहीं हैं।

यह भी पढ़ें- परिवार व ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस ने जबरन कराया हाथरस गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्‍कार, रोष