मायावती का सीएम योगी पर निशाना, संत की सरकार में अब संत भी सुरक्षित नहीं

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गोंडा में मंदिर परिसर में गोली मारने की घटना को लेकर सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम योगी पर इशरों में निशाना साधा है। मायावती ने बिना सीएम योगी का नाम लिए आज कहा है कि संत की सरकार में अब उत्‍तर प्रदेश में संत भी सुरक्षित नहीं है, इससे खराब कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति और क्‍या हो सकती है।

यह भी पढ़ें- मंदिर परिसर में महिला की हत्‍या के बाद बेती गांव पहुंचे सांसद संजय सिंह ने कहा, योगीराज में आस्था के केंद्र भी सुरक्षित नहीं

यूपी की पूर्व सीएम ने कल गोंडा में हुई घटना का जिक्र करते हुए ट्विट कर कहा है कि राजस्थान की तरह यूपी के गोंडा जिले के मंदिर के पुजारी पर भू-माफियाओं द्वारा मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के इरादे से किया गया जानलेवा हमला अति-शर्मनाक अर्थात संत की सरकार में अब संत भी सुरक्षित नहीं। इससे खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति और क्या हो सकती है?

यह भी पढ़ें- अब यूपी के मंदिर में दो साधुओं की तलवार से निर्मम हत्‍या, चिमटे से जुड़ा विवाद आया सामने

भू माफियाओं की जब्‍त हो संपत्ति, साधु-संतों की बढ़े सुरक्षा

मायावती ने अपने दूसरे ट्विट में कहा है कि यूपी की सरकार इस मामले में सभी पहलुओं का गंभीरता से संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे तथा इस घटना से जुडे़ सभी भू-माफियाओं की संपत्ति भी जरूर जब्त की जाये। साथ ही, साधु-संतों की सुरक्षा भी बढ़ाई जाये।

यह भी पढ़ें- गोंडा: रामजानकी मंदिर परिसर में पुजारी को दबंगों ने मारी गोली, लखनऊ में कराया गया भर्ती, जमीन विवाद की बात आयी सामने