आरयू ब्यूरो लखनऊ/बांदा। बांदा जेल में बंद बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को ईद से एक दिन पहले खुशखबरी मिली है। गुरुवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। वह अब कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। जेल के अंदर ही रहते हुए मुख्तार ने कोरोना को हरा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला जेल प्रशासन को गुरुवार को मिली मुख्तार अंसारी की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में उनका टेस्ट निगेटिव आया है। बांदा जिला जेल में दिन के समय मुख्तार अंसारी का अधिकांश समय जेल में बैरक के बाहर पेड़ के नीचे चटाई पर बीतता है।
यह भी पढ़ें- आजम खान की बिगड़ी हालत, हर घंटे दस लीटर ऑक्सीजन की जरूरत, जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन
बीते दिनों चिकित्सीय परीक्षण में भी कोरोना को लेकर सब सामान्य था, लेकिन ब्लड शुगर लेवल बढ़ा था। इस बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी मऊ, आजमगढ़ और पंजाब में चल रहे केसों की सुनवाई चलती है।
मुख्तार को बीती आठ अप्रैल को पंजाब की रूपनगर जेल से बांदा जेल की बैरक नम्बर 15 में शिफ्ट किया गया था। उसके बाद से मुख्तार की गहन निगरानी होती है।
यह भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच व्हील चेयर पर मोहाली कोर्ट पहुंचा बसपा विधायक मुख्तार अंसारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी करीब 50 आपराधिक केस में नामजद मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनके साथ ही जेल के कई और बंदियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।