आरयू संवाददाता, लखनऊ। ट्राफिक नियमों के पालन कराने में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद राजधानी लखनऊ में बेकाबू रफ्तार लोगों की लगातार जान ले रही है। गुरुवार की देर रात मोहनलालगंज के सिसेंडी में तेज रफ्तार स्कूली बस के पिकअप डाले को टक्कर मारने के चलते चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि करीब दर्जनभर बाराती घायल हो गए। घटना के समय पिकअप में सवार लोग बारात में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद बस का चालक मौके पर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश करने का दावा कर रही है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात सिंसेडी निवासी बाबू घर से बारात दुबग्गा गयी थी। देर रात करीब ढाई बजे बाराती डीजे वाले के पिकप डाला में सवार होकर वापस सिंसेडी आ रहे थे। इस दौरान पिकअप के भागू खेड़ा पुलिया के पास पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक खाली स्कूली बस के चालक ने पिकअप में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखचे उड़ गए और सड़के किनारे पलट गया, जबकि बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।
घटना के बाद चीख-पुकार मचने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलो को पिकअप से किसी तरह से बाहर निकालने के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने हरदोई के संडीला निवासी (24) वर्षीय सत्येंद्र उर्फ सोनू के अलावा सिंसेडी निवासी 47 वर्षीय ओम प्रकाश चौरासिया, आदिल (28), अंबर शुक्ला (23), निंदे (40), अफजल (41), गोलू विश्वकर्मा (22), शिवम सिंह, अतीक (23), सोनू चौरसिया (18) को पास के सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सत्येंद्र उर्फ सोनू और ओम प्रकाश चौरसिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रुप से घायल आदिल, निंदे व राजेंद्र की स्थिति को नाजुक बताते हुए ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं बाकी घायल को सीएचसी में ही उपचार जारी रखा गया।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज जीडी शुक्ला ने बताया कि शैलेंद्र चौरसिया व किशोर कुमार की तहरीर पर स्कूली बस के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए चालक की तलाश की जा रही है।