आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस स्कूल के पास आज दोपहर एक युवती ने हुसड़िया फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। रेलवे ट्रैक पर युवती के गिरते ही मौके पर जुटे लोग संवेदनहीनता दिखाते हुए खून से लथपथ तड़प रही युवती का वीडियो बनाते रहे।
इस दौरान उधर से गुजर रहे आटो चालक ने बेहद गंभीर स्थिति में युवती को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां दो घंटे के उपचार के बाद उसकी मौत हो गयी। डॉक्टरों का अनुमान था कि समय रहते अगर युवती को अस्पताल पहुंचाया गया होता तो उसके बचने के चांसेज काफी ज्यादा थे।
गोमतीनगर विस्तार पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवती घर से ब्यूटी पार्लर जाने का बहाना बनाकर निकली थी, जिसके बाद उसने फ्लाईओवर से कूदकर जान दे दी। घटना के पीछे पारिवारिक कलह व प्रेम प्रसंग का अंदाजा लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की गहनता से जांच कर रही है। दूसरी ओर नैना की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं
इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार पवन कुमान पटेल ने बताया कि युवती की पहचान कैंट सदर निवासी शेखर चंद्र की 28 वर्षीय पुत्री नैना के रुप में हुई है। नैना आज अपरान्ह करीब 12 बजे परिजनों से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जिसके बाद वह शहीद पथ होते हुए हुसड़िया फ्लाईओवर पहुंची और सीएमएस के करीब उसने फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। नैना अविवाहित थी और घर में ही रहती थी। घटना के पीछे परिवारिक कलह का अंदेशा लग रहा है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही संभावित बिन्दुओं पर जांच कर रही।
अपनी मर्जी से दे रही जान, घरवालों को सौंप दिया जाए शव
पुलिस को नैना के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें नैना ने अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखते हुए यह भी लिखा है कि उसके घरवालों को इसके लिए परेशान न किया जाए। साथ ही उसने पुलिस से उसकी लाश को सौंपने की भी बात लिखी थी।
पहले भी कर चुकी थी आत्महत्या की कोशिश
पुलिस के अनुसार नैना पहले भी जान देने की कोशिश कर चुकी थी। जांच में सामने आया है कि नैना की दोनों कलाई पर काटे जाने के निशान थे। हालांकि यह निशान पुराने लग रहे थे। दूसरी ओर नैना के सुसाइड करने की वजह के बारे में भले ही परिजन कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे थे, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि नैना के शादी करने के फैसले को लेकर उसका परिजनों से विवाद था, जिसे नहीं झेल सकने की स्थिति में उसने जान देना बेहतर समझा।