आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर एसईआरटी पर अनशन कर रहेहे बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों ने अधिकारियों और मंत्रियों को आमने-सामने लाने के लिए एक नया प्रयास किया है। अनशन की अगुवाई कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि आज उन लोगों ने निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह एक बार फिर मुलाकात अपने मांग पत्र की जानकारी की है।
जिस पर निदेशक का कहना उन्हें अभी शासन से मांग पत्रों के संबंध में कोई जवाब नहीं मिला है। अभ्यर्थियों के अनुरोध पर उन्होंने शासन को अभ्यर्थियों के मांग पत्र का जवाब देने के लिए एक बार फिर से रिमाइंडर भेजा है।
इसके अलावा शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से भी मुलाकात करने की कोशिश की हालांकि उसमें वह सफल नहीं हो सके। शासन से जवाब नहीं आने और शिक्षा मंत्री से मुलाकात नहीं होने के चलते आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव से बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया की।
मान बहादुर सिंह ने बताया हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव पिछली सपा सरकार में हम लोगों के हितैषी थे और सहयोग भी किया था। साथ ही पिछली सरकार में एक बार वह खुद भी धरनास्थल पर आकर अनशन तोड़वा चुके हैं, और आज भी उन्होंने हम लोगों की समस्या को ध्यान से सुनने के साथ ही पूरा सहयोग करने व बेसिक शिक्षा मंत्री से जल्द ही मिलवाने का आश्वासन दिया है।
बताते चलें कि नियुक्ति को लेकर पिछले 18 दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थी एसईआरटी कार्यलय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही वह मंत्रियों, अधिकारियों व नेताओं के सामने अपनी नियुक्ति का रास्ता साफ कराने की गुहार लगा रहे हैं। हालांकि मंत्री व अधिकारियों के एक दूसरे के पाले में गेंद डालने के चलते अभ्यर्थियों ने हाल ही में मंत्री व अधिकारियों से आमने-सामने मीटिंग कराने की मांग उठायी है।
यह भी पढ़ें- अनशन कर रहे B.ED TET अभ्यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्मेदारों को पड़ेगा सोचना
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सामने मीटिंग होने से कम से कम ये तो साफ हो जाएगा कि उन लोगों की नियुक्ति को कौन लटकाए है। वहीं अभ्यर्थियों ने आज कहा कि जब तक हम लोगों की मीटिंग और कोई लिखित फैसला नहीं हो जाता तब तक वह लोग अनशन नहीं समाप्त करेंगे। अनशन में प्रमुख रूप से अरुण शामली, अरविंद राजपूत, वीरेन्द्र पाल सिंह, अशोक वर्मा, मनोज सिंह, सुशील कुमार, इंद्र पाल बघेल, सहित अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे।
नोट- ऐसी ही न्यूज आगे भी पढ़ने के लिए आप फेसबुक पर हमारा पेज लाइक करें या फिर ट्वीटर पर हमें फॉलो भी कर सकते हैं। साथ ही अपने दोस्तों व फेसबुक ग्रुप में इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें।