आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। धमाका पूर्वी मिदनापुर के अर्जुन नगर इलाके के नारीबिला गांव में हुआ। बम धमाका मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में टीएमसी नेता राजकुमार के घर में हुआ है। इस घटना में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हुई है। साथ ही इसमें कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। पुलिस फिलहाल यह नहीं बता पा रही है कि बम मौके पर पहले से था या फिर किसी ने मीटिंग पर बम से हमला किया है।
जानकारी के अनुसार यह धमाका टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की सभा से पहले भूपतिनगर में हुआ। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब राजकुमार मन्ना के घर पर टीएमसी नेताओं की मीटिंग चल रही थी। इस घटना में टीएमसी के बूथ सभापति राजकुमार मन्ना समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए।
इसके साथ ही तृणमूल बूथ अध्यक्ष का शव विस्फोट स्थल से काफी दूर बरामद किया गया। पुलिस को शुरुआती जांच में देसी बम के अवशेष मिलें हैं, जिससे यह धमाका हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिदनापुर थाना अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस ने बताया कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि धमाका घर के अंदर हुआ या बाहर से बम फेंका गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पहुंच गई है। घटना के बाद ग्रामीणों में तनाव के बीच गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन वर्मा ने दिया इस्तीफा
बता दें कि, बम धमाके के कारण सियासी बवाल भी चरम पर है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी नेता राजकुमार के घर में देसी बम बनाया जा रहा था। भाजपा का कहना है कि आने वाले महीनों में पंचायत चुनाव है और टीएमसी की यह हंगामा करने की एक तैयारी थी। भाजपा ने मामले में एनआइए जांच की मांग भी की है। इस हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस और टीएमसी नेताओं की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।