आरयू ब्यूरो, लखनऊ/पीलीभीत। अरदास कार्यक्रम में शामिल होने पीलीभीत के अमरिया पहुंचे राकेश टिकैत ने गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन किए। साथ ही किसानों से मुलाकात भी की। इस मौके पर राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। टिकैत ने कहा कि यूपी सरकार को झूठ बोलने का गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। उपलब्धियां तो मुख्यमंत्री ने गिनाई, लेकिन पहुंची कहीं नहीं।
योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए टिकैत ने कहा कि 2022 के चुनाव में वैसा ही होगा जैसा जिला पंचायत के चुनाव में डीएम ने सभी भाजपा प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट जीत के दिए थे। राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन दस साल तक भी चलाना पड़ेगा तो चलाएंगे। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।
राकेश टिकैत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सांसद वरुण गांधी को पीलीभीत जिले में आकर किसानों का धान तुलवाना चाहिए और किसानों की समस्याओं को गंभीरता पूर्ण लेते हुए उन पर संज्ञान लेना चाहिए। जब तक वे खुलकर किसानों के हक में नहीं आएंगे तब तक समस्याएं हल नहीं होंगी।
यह भी पढ़ें- कानपुर बवाल पर बोले राकेश टिकैत, जब सरकार चाहेगी तो हो ही जाएगा
वहीं कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि, उनका कहना था कि उन्होंने जानबूझकर नहीं कहा, वे हिंदी में बोलने की कोशिश कर रहे थे और उनसे गलती हो गई। इसके लिए उन्होंने माफी भी मांग ली है। भाजपा फिर भी इस बात को बढ़ावा दे रही है जो गलत है। भाजपा सदन की कार्यवाही चलने नहीं देना चाहती है। भाजपा को विकास कार्यों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ना कि राजनीति पर।