आरयू ब्यूरो,लखनऊ। नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद को विपक्ष का आज भरपूर समर्थन मिला है। भारत बंद का समर्थन करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दावा किया कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये लागू किये गये कृषि कानूनों के विरोध में पूरा देश अन्नदाताओं के साथ खड़ा है।
प्रियंका ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि “खेत किसान का, मेहनत किसान की, फसल किसान की, लेकिन भाजपा सरकार इन पर अपने खरबपति मित्रों का कब्जा जमाने को आतुर है।” उन्होंने दावा किया कि पूरा हिंदुस्तान किसानों के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काले क़ानून को वापस लें।
यह भी पढ़ें- भारत बंद के जरिए राकेश टिकैत की मोदी सरकार को चेतावनी, किसान दस सालों तक आंदोलन करने को तैयार
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद का आवाहन किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के इस आंदोलन का सड़कों व बाजारों से लेकर ट्रेन की पटरियों पर भी इसका असर दिखा, हालांकि काफी जगाहों पर तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की लड़ाई का कोई खास असर नहीं भी दिखा।