आरयू वेब टीम। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हरा दिया है। इसके बाद भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण भारत पर जुर्माना लगाया गया है।
पहले टेस्ट में दो ओवर कम फेंकने के कारण टीम के दो आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी) अंक काट लिए गए। साथ ही मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। एमिरेट्स आइसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत को लक्ष्य से दो ओवर पीछे रहने के बाद यह सजा दी।
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायताकर्मियों के लिए आइसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है) के अनुसार, खिलाड़ियों को आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। अब भारत के आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 14 अंक हैं।
यह भी पढ़ें- CWC 2023 के बीच ICC ने की श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल (101) के शतक की बदौलत 245 रन बनाए। प्रोटियाज टीम से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। जवाब में मेजबान टीम ने डीन एल्गर (185) और मार्को येन्सन (84*) की पारियों से 408 रन बनाए और 163 रन की अहम बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।