भारत को लेकर WhatsApp का बड़ा फैसला, सिर्फ पांच ग्रुप में ही मैसेज कर सकेंगे फॉरवर्ड

वॉट्सएप यूजर्स

आरयू वेब टीम। 

व्हाट्सएप अपने भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लेने जा रहा है। भारत में व्हाट्सएप पर लगातार फेक न्यूज के माध्‍यम से फैलाइ जा रही अफवाह और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए कंपनी ने एप के फॉर्वर्डिंग फीचर में भारी बदलाव का एलान किया है। कंपनी ने यह फैसला लिया है कि व्हाट्सएप फॉर्वर्ड फीचर को पूरी दुनिया में लिमिट किया जाएगा और ये सभी यूजर्स पर लागू होगा, जबकि भारत में इसे और ज्यादा लिमिट में करने का फैसला किया है। भारत में अब कोई भी यूजर एक मैसेज को पांच बार से ज्यादा फॉर्वर्ड नहीं कर सकता है।

यह भी पढ़ें- Whatsapp ने लांच किया नया फीचर, अब जान सकेंगे मैसेज नया है या फॉरवर्डेड

फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। व्हाट्सएप ने ब्लॉग में कहा है कि वह भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है, जिसके बाद वीडियो या मैसेज एक सीमित संख्या और सीमित ग्रुप में ही फॉरवर्ड किए जा सकेंगे। कंपनी ने ये फैसला मॉब लिंचिंग की उन घटनाओं के बाद लिया है, जिसके पीछे व्हाट्सएप पर फैली बच्चा चोरी की झूठी अफवाहों को जिम्मेदार माना गया।

साथ ही यह भी कहा कि भारत के मामले में वो एक ऐसे फीचर पर विचार कर रहा है, जिससे एक बार में महज पांच चैट्स ही हो पाएंगे, वहीं, मैसेज के साथ आने वाले फॉर्वर्ड बटन को भी हटाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया कम्युनिकेशन हब मामले में सुप्रीम कोर्ट हुई सख्त, सरकार से मांगा जवाब

आपको बता दें कि किसी भी देश की तुलना में भारतीय लोग व्हाट्सएप पर सबसे ज्‍यादा मैसेज और मल्टीमीडिया मैसेज फॉर्वर्ड करते हैं। अकेले भारत भर में इस एप पर दो करोड़ से अधिक लोग हैं। अफवाहों के फैलने के बाद हुईं हत्याओं के बाद सरकार ने व्हाट्सएप को एक और नोटिस भेजकर फर्जी और भ्रामक संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी समाधान करने को कहा था। साथ ही सरकार ने कंपनी को चेतावनी दी थी कि अफवाहों के प्रसार में माध्यम बनने वाले भी दोषी माने जाएंगे और मूकदर्शक बने रहने पर उन्हें भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- हाईटेक दौर में अब मोबाइल एप से जान सकेंगे बस की लोकेशन