आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। लगातार नौवें दिन देश में कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। ये नौवां दिन है जब कोरोना के मामले तीन लाख से अधिक पहुंचें हैं, जबकि मरने वालों के आंकडे़ में भी बढोतरी हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,86,452 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई। इसी अवधी में 3,498 संक्रमितों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है।
इसी के साथ देश में संक्रमण की दर भी 21.2 फीसदी पहुंच गई है। इसका मतलब है कि हर 100 लोग जो टेस्ट करवा रहे हैं उनमें से 21 लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना की सुनामी ने एक दिन में निगल ली रिकॉर्ड 3,645 लोगों की जान, तीन लाख 79 हजार से अधिक को किया संक्रमित
गौरतलब है कि अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 29 अप्रैल तक 28,63,92,086 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 19,20,107 नमूनों की बृहस्पतिवार को जांच की गई।