73वें गणतंत्र दिवस परेड में भारत ने किया शक्ति व संस्कृति का प्रदर्शन, आसमान में गरजे राफेल

73वें गणतंत्र दिवस

आरयू वेब टीम। कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश आज 26 जनवरी को 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना की ताकत के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिली। परेड में भारतीय वायुसेना के 75 विमानों ने पहली बार फ्लाई पास्ट करके अपनी ताकत एहसास कराया।

फ्लाई फास्ट के दौरान राफेल, जगुआर, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, सुखोई, मिग-29 जैसे विमानों ने आसमान के करतब दिखाए। साथ ही राज्यों में झांकियों के माध्यम से अपनी संस्कृति को देश के सामने रखा। राज्यों के अलावा, भारतीय वायुसेना, नौसेना, आर्मी समेत सुरक्षाबलों के दस्ते ने भी परेड में हिस्सा लिया।

वहीं इस परेड के दौरान नारी शक्ति का भी अनूठा प्रदर्शन भी देखने को मिला। देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आयोजित परेड की कमान परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने संभाली और मेजर जनरल आलोक काकर परेड के सेकेंड-इन-कमांड रहे।

वहीं देश की पहली महिला राफेल फाइटर जेट पायलट शिवांगी सिंह बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा थीं। वह भारतीय वायु सेना (आइएएफ) की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला फाइटर जेट पायलट हैं। पिछले साल, फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ आइएएफ की झांकी का हिस्सा बनने वाली पहली महिला फाइटर जेट पायलट बनीं थीं। झांकी पर सवार शिवांगी सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी।

यह भी पढ़ें- 89वीं वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना ने दिखाई ताकत, राफेल, एलसीए तेजस, जगुआर, मिग-29 व मिराज ने भरी उड़ान

गौरतलब है कि इस साल की गणतंत्र दिवस परेड पर देखने को मिला, जहां महज 5,000 लोग उपस्थित हुए और टीकों की दोनों खुराक लेने के अलावा सभी ने दोहरे मॉस्क पहन रखे थे तथा समारोह स्थल पर ‘दो गज की दूरी’ के नियम का भी पालन किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 1971 और इसके पहले और बाद के युद्धों सहित सभी युद्धों के सभी भारतीय शहीदों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक में अंकित किए गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने स्वागत किया। स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां डिजिटल आगंतुक पुस्तिका पर अपना संदेश भी लिखा।

यह भी पढ़ें- अंबाला एयर बेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हुए पांच राफेल जेट, रक्षामंत्री ने बताया ऐतिहासिक क्षण