भारत व पाक में आया भूकंप, लाहौर-अमृतसर से सटे इलाकों में रहा असर

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत के पंजाब प्रांत में आज तड़के करीब पौने चार बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। खासकर अमृतसर से सटे इलाकों में। इस भूकंप का केंद्र सरहद पार करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर था। जानकारी के मुताबिक, भारत के पंजाब और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बड़े हिस्से भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई।

मिली जानकारी के अनुसार ये भूकंप ठीक 3.42 बजे आया, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉली के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र लाहौर के पास था। ये धरती की सतह से 120 किमी नीचे था। इसके केंद्र की दूरी अमृतसर से 145 किमी पश्चिमी-उत्तरी पश्चिमी दिशा में थी। वहीं अमृतसर में भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों बाहर निकल आए।

इससे पहले, रविवार को दिल्ली में भूकंप के झटके आए थे, तो पिछले कुछ दिनों में भारत से लेकर नेपाल तक कई बार धरती की हिलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं, पंजाब में भी 12 अक्टूबर की रात सवा आठ बजे काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस कियए गए थे। वहीं, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, नेपाल भी भूकंप के लगातार झटके झेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अब अरुणाचल प्रदेश में आधे घंटे में लगे भूकंप के दो झटके, घरों से निकले लोग

वहीं नेपाल में शनिवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आने के कारण इसके झटके दिल्ली और एनसीआर से लेकर उत्तराखंड तक महसूस किए गए थे। यह भूकंप उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 101 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में आया। इसके झटके हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुजफ्फरनगर और शामली समेत अन्य जिलों में महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में आज दूसरी बार आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग