आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अवैध तरीके से बनाए व चलाए जा रहे होटल लिवाना सूइट्स के दो मालिक राहुल अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के अलावा मैनेजर सागर श्रीवास्तव को आज दोपहर जेल भेज दिया गया है। हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने रात भर की पूछताछ के बाद आज तीनों को कोर्ट में पेश किया था। जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेजा गया।
वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपित होटल मालिक पवन अग्रवाल अब भी पुलिस को नहीं मिला है। इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पवन अग्रवाल रोहित के पिता हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लिवाना अग्निकांड में शासन से उठा LDA VC की कार्रवाई पर सवाल, अवैध निर्माण के लिए इंजीनियरों के अलावा और कोई दोषी नहीं है क्या?, सभी अधिकारी-कर्मियों की स्थिति करें स्पष्ट
उल्लेखनीय है कि होटल लिवाना में आग लगने से चार लोगों की मौत व करीब दर्जन भर लोगों के घायल व हालत खराब होने के बाद मंगलवार को हंगामा मच गया था। पुलिस ने इस मामले में कल रात ही हजरतगंज कोतवाली में होटल मालिकों व मैनेजर के खिलाफ आइपीसी की धारा 304 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, चारबाग होटल अग्निकांड के दोषियों को बचाने का नतीजा है लिवाना में चार निर्दोषों की मौत, योगी सरकार पर भी साधा निशाना
एसएसआइ हजरतगंज दयाशंकर दिृवेदी की तहरीर पर होटल मालिक पवन अग्रवाल उसके बेटे रोहित अग्रवाल के अलावा राहुल अग्रवाल और होटल मैनेजर सागर श्रीवास्तव पर एफआइआर हुई है। पुलिस ने कल ही आरोपित रोहित, राहुल व सागर को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें- करप्शन की बुनियाद पर खड़ा था आग लगते ही मौत के गैस चेंबर में तब्दील होने वाला होटल लिवाना, इंजीनियरों को दोषी मान LDA ने भेजी शासन को रिपेार्ट
एसएसआइ के आरोपों के अनुसार होटल के मालिकों व मैनेजर ने अग्निकांड से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये थे। इमरजेंसी में निकलने व प्रवेश के लिए कोई इंतजाम नहीं था। बिजली व्यवस्था अनियमित थी। होटल में वैंटीलेशन का कोई प्रबंध नहीं था। असुरक्षित तरीके से रसोई गैस के सिलेंडर रखे गये थे। खिड़कियों के बाहर लोहे के रॉड लगाये गये थे। इसके कारण अग्निशमन कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आरोप है कि होटल मालिक व प्रबंधक को मालूम था कि किसी इमरजेंसी में लोगों की जान जा सकती है, लेकिन इसके बचाव का कोई उपाय नहीं किया गया था। इसी लापरवाही के कारण सोमवार को अग्निकांड हुआ। जिसमें चार लोगों को जान गवानी पड़ी। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।