भीषण गर्मी के चलते DM लखनऊ ने बदला स्कूलों का समय, जानें नया शेड्यूल

स्कूल का टाइम बदला
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी कहर ढा रही है। मौसम विभाग लगातार यूपी के कई हिस्सों में हीट वेव चलने की संभावनाएं जता रहा। इसका असर बड़ों के साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों पर भी पड़ रहा है। बच्चों को गर्मी के नुकसान से बचाने के लिए अब प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी कर दिया गया है।

डीएम सूर्य पाल गंगवार ने जारी अपने आदेश में कहा कि लखनऊ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए क्लास एक से लेकर आठवीं तक के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और दूसरे बोर्ड के स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक रहेगी।

आदेश में आगे कहा गया है कि अब कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेंगे। जबकि क्लास नौ से लेकर 12वीं तक के स्कूलों के लिए यह टाइमिंग सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक होगी। डीएम ऑफिस से स्पष्ट किया गया है कि इस आदेश का पालन कड़ाई से किया जाना है।

यह भी पढ़ें- IMD ने जारी किया हीटवेव अलर्ट, इस राज्य में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद

गौरतलब है कि लखनऊ में लगातार तापमान अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिसके चलते बच्चों की स्कूल की छुट्टी होती है, उस वक्त काफी तेज धूप होती है। छात्र चिलचिलाती धूप में छुट्टी के वक्त परेशान होते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद बुधवार देर शाम जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से स्कूल के समय के बदलाव का आदेश जारी किया गया।

यह भी पढ़ें- IMD का अनुमान कल यूपी के कई हिस्सों में चलेगीं तेज हवाएं, गर्मी से बेहाल लोगों को मिलेगी राहत