अब पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 15 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल

कंचनजंगा एक्सप्रेस
हादसे का शिकार ट्रेन की बोगी।

आरयू वेब टीम। रेलवे की मनमानी-लापरवाही के चलतेदेश में आए दिन रेल हादसे हो रहें हैं, इसी क्रम में सोमवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरकर मालगाड़ी पर चढ़ गए। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ने राहत बचाव कार्य के साथ ही जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह करीब नौ बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि मालगाड़ी से टक्कर होने के बाद ट्रेनों की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। जबकि कई बोगियां हवा में लहरा गईं।

यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन की बोगी पटरी से उतकर क्षतिग्रस्‍त, यात्रियों में मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा

ये ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी। हादसा पश्चिम बंगाल के रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई,जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। स्थिति देखकर मरने वालों की संख्या में इजाफा होना तय माना जा रहा है।

सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर जताया दुख

हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर अभी-अभी सदमे में हूं। हालांकि पूरी जानकारी का इंतजार है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दलों को बचाव, रिकवरी, चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी है।

हेल्प डेस्क नंबर जारी

इस घटना के बाद सियालदाह स्टेशन पर हेल्प डेस्क भी खोल दिया गया है। हेल्प डेस्क नंबर जारी किए गए हैं।

033-23508794

033-23833326

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नबंर

03612731621

03612731622

03612731623

एलएमजी हेल्पलाइन नंबर

03674263958

03674263831

0367426312003674263126

03674263858

यह भी पढ़ें- तीन ट्रेनों की टक्कर में मृतकों की संख्या 288 तक पहुंची, करीब हजार यात्री घायल